Search

विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग में शामिल हुईं सिमडेगा की दो रानी मिस्त्री, पीएम मोदी ने मिलकर बढ़ाया हौसला

  • पीएम मोदी ने दोनों का काम देखा और हौसला बढ़ाया
  • पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उत्साहित है कमला और प्रफ्फुलित
Simdega : 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना लॉन्च किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सिमडेगा की दो रानी मिस्त्री भी शामिल हुईं. पीएम मोदी के कार्यक्रम में रानी मिस्त्री कमला देवी और प्रफ्फुलित कुजूर है. कमला ठेठईटांगर के तरबोगा पंचायत के पुरनाडीह की रहनेवाली है. वहीं प्रफ्फुलित कुजूर पाकरटांड़ के क्रुसकेला पंचायत के भेलवाडीह गांव के सरईटोली की रहनेवाली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों के पायरिंग कार्य को देखा और उनसे बातचीत की. पीएम मोदी ने दोनों से राजमिस्त्री बनने की कहानी पूछी. कमला और प्रफ्फुलित ने पीएम को बताया कि 2017 से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सिमडेगा में शौचालय निर्माण कार्य शुरू हुआ था. तब गांव की महिलाओं को कल्याण गुरुकुल सिमडेगा में मिस्त्री का प्रशिक्षण देकर निर्माण कार्य में लगाया गया था. तब से जिले की सैकड़ों महिलाएं मिस्त्री का कार्य करने लगी. मौके पर पीएम मोदी ने दोनों का हौसला बढ़ाया और कहा कि आपलोग बढ़िया से अपना कार्य करें एवं अपने आसपास की महिलाओं को भी रानी मिस्त्री बनने के लिए प्रेरित करें. सरकार के द्वारा विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जा रही है. इससे सभी को फायदा होगा. प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें अपना रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता भी दी जायेगी. बता दें कि सिमडेगा जिला में कार्य करने वाली महिला मिस्त्री को तत्कालीन डीसी जटाशंकर चौधरी के रानी मिस्त्री का नाम दिया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/5-37.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : VC">https://lagatar.in/vc-sir-what-should-i-do-and-where-should-i-get-money-from-i-will-sell-my-kidney-and-give-it-dont-stop-my-file/">VC

सर…क्या करूं, और पैसा कहां से लाऊं, किडनी बेच कर दे दूंगा पैसे, मेरी PHD फाइल ना रोकें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp